शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के चमड़ा पैठ पर शादी समारोह के दौरान एक शख्स को गोली मारकर भागे दो आरोपियों से पुलिस की घटना के चार घंटे बाद ही मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से जानलेवा हमले का आरोपी सलमान घायल हो गया। जबकि, उसका साथी दानिश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
चमड़ा पैठ गली नंबर 30 में शादी समारोह में कहासुनी के बाद अरशद नाम के युवक को अरशद के रिश्तेदार सलमान और दानिश ने गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे पुलिस ने घायल अरशद को इलाज के लिए भेज दिया था और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। घटना के केवल 4 घंटे बाद पुलिस पीपली खेड़ा रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी दोनों बदमाश बाइक पर जाते समय पुलिस को मिल गए। पुलिस ने दोनों को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्यवाही में सलमान नाम के आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लग गई। जबकि, अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी दानिश फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है फिलहाल पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और दूसरे को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।