- कोतवाली के स्वामी पाड़ा हत्याकांड में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़,
- एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्वामी पाड़ा में 16 जून को बदमाशों ने जल निगम के रिटायर इंजीनियर के घर में घुसकर उनकी बेटी की गला काटकर हत्या कर दी थी बदमाशों के हमले में रिटायर्ड इंजीनियर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई थी। रिटायर्ड इंजीनियर की घायल पत्नी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस और एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरे बदमाश को भगाने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया और गिरफ्तार किए गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।
मंगलवार देर रात परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव काशी के निकट पुलिस को गश्त के दौरान स्वामी पाड़ा में हत्या के बाद लूट करने वाले बदमाशों के बारे में पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली पुलिस ने सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसी दौरान दो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा के लिए बदमाशों पर गोली चलानी शुरू कर दी। पुलिस की एक गोली बाइक सवार बदमाश के पैर में लग गई। इस दौरान बाइक सवार दोनों बदमाश बाइक सहित गिर गए। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में दोनों बदमाशों ने अपने नाम अयान और समर बताए है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं पुलिस बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल ने में जुट गई है।