– भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। अवैध रूप से संचालित की जा रही एक शस्त्र फैक्ट्री का सरधना पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया। इस शस्त्र फैक्ट्री से पुलिस ने बने और अधबने तमंचे, कारतूस और शस्त्र बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। जबकि, मौके से शस्त्र बनाने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
Meerut: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार बरामद
Video News | Meerut || SHARDA EXPRESS
पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम पिठलोकर से नाहली जाने वाले रास्ते पर एक फैक्ट्री में अवैध शस्त्र बनाकर उन्हें इन डिमांड बेचते हैं। इस सूचना के मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस शस्त्र फैक्ट्री से भारी मात्रा में बने और अधबने तमंचे, ड्रील मशीन, रेती, लोहे का शिकंजा, प्लास, हथौडी, ट्रीगर, ब्लेड, आरी, ड्रिल मशीन बरामद है। वहीं, पुलिस ने इस फैक्ट्री से सरधना के ही रहने वाले आस मोहम्मद और जान मोहम्मद को गिरफ्तार किया है।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि, और कौन-कौन लोग इस मामले में शामिल हैं, इसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।




