Thursday, April 17, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut News: दिनदहाड़े मोबाइल लूट की घटना से क्षेत्र में मची अफरातफरी,...

Meerut News: दिनदहाड़े मोबाइल लूट की घटना से क्षेत्र में मची अफरातफरी, चोर की तलाश में जुटी पुलिस

- पीड़ित का कहना है कि वह अपने घर के सामने अपनी गाड़ी में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी अचानक अज्ञात लुटेरा उसका मोबाइल लूट कर भागने लगा।

  • खड़ी कार में फोन पर बात कर रहे कार मालिक से मोबाइल लूटकर भागा चोर।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बुधवार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र स्थित खुशहाल कॉलोनी में अपनी कार में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहे कार मालिक का एक चोर ने मोबाइल छीन लिया और वह भागने लगा। इस दौरान कार के मालिक ने चोर-चोर कहते हुए उसके पीछे दौड़ लगा दी। लेकिन मोबाइल चोर कार मलिक को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया, जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस आरोपी चोर की तलाश कर रही है।

बुधवार सुबह खुशहाल नगर का रहने वाला एक युवक अपनी कार में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी एक अज्ञात चोर कार के पास पहुंचा और मोबाइल लूटकर भागने लगा। इस दौरान कार के मालिक ने आरोपी के पीछे चोर चोर कहते हुए दौड़ लगा दी। शोर सुनकर कुछ लोगों ने आरोपी चोर पर लाठी से हमला भी किया, लेकिन आरोपी मोबाइल लेकर भागने में कामयाब हो गया। पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वही दिनदहाड़े मोबाइल लूट की घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मची हुई है।

 

पीड़ित कार मलिक नौशाद का कहना है कि वह अपने घर के सामने अपनी गाड़ी में बैठकर मोबाइल पर बात कर रहा था, तभी अचानक अज्ञात लुटेरा उसका मोबाइल लूट कर भागने लगा। नौशाद ने बताया कि उसने आरोपी का पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं लग पाया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments