spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News In Hindi: ड्रग माफिया तस्लीम के घर पुलिस की दबिश,...

Meerut News In Hindi: ड्रग माफिया तस्लीम के घर पुलिस की दबिश, बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद

-

– बेटे को साथ लेकर भारी पुलिस फोर्स ने घर खंगाला, बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। रेलवे रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले ड्रग माफिया तस्लीम के घर मंगलवार रात पुलिस ने दबिश मारकर सनसनी फैला दी। पुलिस अपने साथ तस्लीम के बेटे को लाई थी। करीब 1 घंटे तक घर को खंगालने के बाद पुलिस वहां से लौट गई। पुलिस सूत्र बताते हैं कि पुलिस को जो सूचना मिली थी उसके आधार पर भारी मात्रा में ड्रग्स माफिया तस्लीम के घर से बरामद हुआ है।
हाजी तस्लीम नशे का बड़ा रैकेट चलाता था। वर्ष 2021 में पुलिस ने जब इसके मच्छरों स्थित घर पर दबिश डाली तो वहां एक तहखाना देखकर पुलिस दंग रह गई। इस तहखाना में नीचे जाने के लिए सीढ़ियां बनाई गई थी। पुलिस को बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ तहखाना से बरामद हुआ था। तस्लीम को तहखाने वाले नशे के सौदागर के नाम से जाना जाने लगा था।

 

 

रेलवे रोड क्षेत्र में ड्रग्स माफिया तस्लीम का परिवार रहता है। मंगलवार रात एकाएक कई थानों की फोर्स ने ड्रग माफिया तस्लीम के घर को चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान तस्लीम के बेटे शाहबाज को पुलिस साथ लेकर पहुंची थी। शहबाज की निशानदेही पर पूरे घर को खंगाला गया। घर के कोने कोने की तलाशी ली गई। इस दौरान जो भी वहां मौजूद रहा उसको अलग एक कमरे में बंद कर दिया गया।

पुलिस अफसर की माने तो तस्लीम के घर पर बड़ी मात्रा में ड्रग्स मौजूद होने की सूचना मिली थी। यह ड्रग्स क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए मंगाई गई थी। जल्द ही यह सप्लाई होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही सूचना लीक हो गई और पुलिस ने छापा मार दिया। पिछले कई दिन से तस्लीम के बेटे की तलाश में पुलिस घूम रही थी। मंगलवार को उसे गिरफ्तार करने के बाद पुलिस मेरठ लेकर पहुंची और घर पर ताबिश दी।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि तस्लीम के घर से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई है। पुलिस ने सारा माल सील किया और कब्जे में लेकर लौट गई। खास बात यह रही कि जिस रास्ते से पुलिस ने तस्लीम के घर की तरफ एंट्री की थी उस रास्ते से पुलिस वापस नहीं लौटी। बताया जाता है कि मकबरे वाले रास्ते से पुलिस बाहर निकली। जब तक पुलिस उस गली में मौजूद रही, तब तक लोगों में खलबली मची रही।

सीसीटीवी कैमरा को तोड़ गई पुलिस: तस्लीम के जिस घर पर दबिश डाली गई थी, उस घर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया था। इन कैमरों की मदद से तसलीम और उसका परिवार निगरानी करता था। पहले से ही पुलिस की मौजूदगी का पता चल जाता था और तस्लीम और
उसका परिवार नशे का सामान गायब कर देता था। इस बार पुलिस ने तस्लीम के बेटे शहबाज को साथ में लेकर दबिश डाली जिस कारण किसी को भनक तक नहीं लगी।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts