Friday, September 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदो ट्रैक्टरों की भिड़ंत में खेत में पलटा किसान का ट्रैक्टर, चालक...

दो ट्रैक्टरों की भिड़ंत में खेत में पलटा किसान का ट्रैक्टर, चालक घायल, हालत गंभीर 

  • खेत में पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबकर चालक घायल,

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के रोहटा-ढढ़रा मार्ग पर ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने खेत से लौट रहे किसान के ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। जिससे किसान का ट्रैक्टर नीचे गहरे खेत में पलट गया और किसान उसके नीचे दब गया। हादसा के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिन्होंने किसी तरह किसान को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां पर किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है। भीड़ को देख आरोपी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस भीड़ को समझ कर शांत कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव मढ़ी निवासी सुमन मंगलवार की सुबह अपनी ट्रैक्टर में चारा लेकर घर जा रहा था, जब वह गांव के रूद्र एजेंसी के पास पहुंचा, तो तेजी से आ रहे ओवरलोड ईंट से भरे ट्रैक्टर ट्राली ने सामने की टक्कर मार दी। जिससे सुमन का ट्रैक्टर पलट कर नीचे गहरे खेत में गिर गया और सुमन नीचे दब गया। शोर शराबा होने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिन्होंने सुमन को ट्रैक्टर के नीचे से निकला, और पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने सुमन की हालत को गंभीर बताते हुए मेरठ रेफर कर दिया। भीड़ को देखकर आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस भीड़ को शांत करा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से ओवरलोड ट्रैक्टर यहां से गुजर रहे हैं। जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन पुलिस की लापरवाही से यह घटना हुई है। रोहटा थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए हैं। घायल किसान को अस्पताल में भर्ती कराया है, जिनका इलाज चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments