शारदा रिपोर्टर मेरठ। नमो भारत और मेट्रो सेवा के संचालन का इंतजार कर रहे शहरवासियों की उम्मीदें एक बार फिर बढ़ गई हैं। मेरठ साउथ स्टेशन पर अब यात्रियों को यह घोषणा सुनाई देने लगी है कि मेरठ मेट्रो प्लेटफॉर्म संख्या दो पर मिलेगी। हालांकि, लंबे समय से ट्रायल रन जारी रहने के बावजूद इसके आधिकारिक संचालन की तिथि अभी तक तय नहीं हो पाई है।
स्थानीय निवासी रिंटू विकल, दीपक महले, सचिन शर्मा और विकास प्रजापति ने इस देरी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जब महीनों से लगातार ट्रायल रन चल रहा है, तो आम जनता के लिए सेवा शुरू करने में इतनी देर क्यों की जा रही है। रात में ट्रेनों को पटरी पर दौड़ते देखने के बाद भी संचालन शुरू न होने से लोगों में निराशा और असमंजस बढ़ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, पहले 30 सितंबर को मेट्रो संचालन शुरू करने की योजना थी। जिला प्रशासन ने उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियाँ भी पूरी कर ली थीं, लेकिन अंतिम समय पर इसे टाल दिया गया। इसके बाद भी कई संभावित तारीखें सामने आईं, पर किसी पर भी आधिकारिक मुहर नहीं लग पाई।
इस कॉरिडोर को मूल रूप से मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य था, जिसे बाद में जून 2025 तक बढ़ाया गया। जून 2025 के बाद भी पाँच महीने बीत चुके हैं, लेकिन मेट्रो सेवा की तारीख को लेकर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है।
दक्षिण मेरठ से मोदीपुरम तक रात के समय लगातार ट्रायल रन जारी है। ट्रेनें रोज पटरी पर दौड़ती नजर आती हैं, लेकिन आम जनता अभी भी प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंच पाई है। यह स्थिति शहरवासियों में बेचैनी और अधीरता बढ़ा रही है कि आखिरकार मेरठ मेट्रो सेवा कब शुरू होगी।


