– शहीदों को पुष्पांजली अर्पित की।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। वंदेमातरम महोत्सव आयोजन के तहत शुक्रवार को शहीद स्मारक परिसर में सामूहिक वंदेमातरम गायन हुआ। जिसमें राज्य सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान भारी संख्या में शहरवासियों ने एकत्र होकर वंदेमातरम का गायन किया।
कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजली देते हुए पुष्पांजली अर्पित की गई। कार्यक्रम में महानगर से बड़ी संख्या में बच्चे, पुरूष और महिलाओं ने सहभागिता की। इस दौरान दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को भी लोगों ने देखा और सुना।
इस दौरान कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि उनके लिए यह गौरव की बात है कि जिस स्वाधीनता आंदोलन की चिंगारी मेरठ की क्रांतिधरा से उठी थी, उसी भूमि पर आयोजित कार्यक्रम में मुझे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का मौका मिला है। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सांसद अरुण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष विवक रस्तोगी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कमल दत्त शर्मा, महेश बाली, नरेंद्र उपाध्याय, ललित नागदेव, अंकित अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।



