-वीडियो में नजर आया, सेना और वन विभाग ने शुरू किया सर्च अभियान
शारदा रिपोर्ट
मेरठ: कैंट क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक हुई है। 12 फरवरी की रात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें एक बंगले में तेंदुआ घूमता दिख रहा है। ये वीडियो मेरठ के लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बीआई लाइन कोठी नंबर 25 का माना जा रहा है।
इसी कोठी में तेंदुए को देखे जाने की बात कही जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोगों ने वीडियो वन विभाग डीएफओ को भी भेजी है। ताकि तेंदुए को पकड़ा जा सके। वहीं वीडियो देखने के बाद वन विभाग ने आर्मी को भी इसकी सूचना दी है। क्योंकि ये क्षेत्र सेना के अंतर्गत आता है।
जिस इलाके में तेंदुआ देखे जाने की बात कही जा रही है वो सेना के अधिकार का क्षेत्र है। वीडियो मेरठ का है या नहीं सेना और वन विभाग इसकी जांच करने में जुट गया है। साथ ही सर्च अभियान भी शुरू किया है। ताकि कोई नुकसान न हो।