spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeCRIME NEWSMeerut: गांव अम्हैड़ा में प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए खुद...

Meerut: गांव अम्हैड़ा में प्रेमिका के पिता को फंसाने के लिए खुद पर चलवाई गोली, चूक हुई और हो गई मौत

नाबालिग आरोपी ने बताया कि दोनों नशे की हालत में थे और गोली चलाते समय लक्ष्य चूक गया जिससे गोली पेट के बजाय छाती में लग गई और हर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

-

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर क्षेत्र के गांव अम्हैड़ा में प्रेमिका के परिजनों को फंसाने की साजिश में युवक हर्ष की गोली लगने से मौत हो गई। उसने अपने दोस्त से खुद को गोली मरवाने की योजना बनाई थी, पर नशे में गोली छाती में लग गई और उसकी जान चली गई। वही पुलिस ने 6 घंटे में नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया और तमंचा व मोबाइल बरामद किया और पूरी वारदात का खुलासा किया। नाबालिग आरोपी ने बताया कि दोनों नशे की हालत में थे और गोली चलाते समय लक्ष्य चूक गया जिससे गोली पेट के बजाय छाती में लग गई और हर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

यह खबर भी पढ़िए- Meerut: ईख के खेत में गोली लगा मिला युवक का शव, मौके से तमंचा भी हुआ बरामद, पुलिस जांच में जुटी

Meerut: ईख के खेत में गोली लगा मिला युवक का शव, मौके से तमंचा भी हुआ बरामद, पुलिस जांच में जुटी

मामला मेरठ के गंगानगर क्षेत्र के अम्हैडा गांव का हैं, जानकारी के अनुसार प्रेमिका के परिजनों को फर्जी मुकदमे में फंसाने के चक्कर में एक युवक अपनी जान से हाथ धो बैठा। युवक ने दोस्त को तमंचा देकर अपने ऊपर गोली चलवाई थी, पर दोस्त के नशे में होने के कारण गोली छाती में लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। ये देखकर दोस्त तमंचा वहीं छोड़ और मोबाइल फोन पास के ट्यूबवेल पर फेंक कर फरार हो गया। युवक की लाश बुधवार सुबह बरामद हुई जिसके बाद हत्या को लेकर छानबीन शुरू की गई। पुलिस ने शाम होने तक नाबालिक आरोपी को भी हिरासत में लिया और पूरी वारदात का खुलासा किया वहीं इस मामले में मृतक का मोबाइल भी आरोपी ने बरामद कराया है।

दरअसल, मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हैडा गांव में बुधवार सुबह 21 साल के हर्ष का गोली लगी लगा शव खेत में पड़ा मिला था। इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शुरू से ही हत्या की वजह प्रेम प्रसंग होना बताई जा रही थी। लेकिन, पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू की और कुछ ही घंटे बाद पूरी घटना का खुलासा कर दिया गया। घटनास्थल से मिले साक्ष्य, कॉल डिटेल, स्थानीय जानकारी और सीसीटीवी के विश्लेषण के उपरांत यह तथ्य सामने आया कि मृतक हर्ष को उसके ही परिचित नाबालिक दोस्त के द्वारा गोली मारी गई है जिसमें हर्ष की मौत हो गई।

नाबालिग आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 24 जून 2025 की शाम को मृतक हर्ष ने खुद फोन कर उसे जंगल में बुलाया था। दोनों ने मिलकर देशी शराब के ठेके से शराब, होटल से कबाब और पास की दुकान से पानी खरीदा। इसके बाद वे आशे लाला के ट्यूबवेल के पास गन्ने के खेत में बैठकर शराब पीने लगे।

पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि मृतक हर्ष गांव के ही रविन्द्र की पुत्री से बातचीत करता था, जिस पर कुछ दिन पूर्व रविन्द्र के परिजनों व हर्ष के बीच कहासुनी और विवाद भी हुआ था। लड़की के परिजनों द्वारा हर्ष को चेतावनी दी गई थी कि वह उनकी बेटी से बातचीत बंद करे, अन्यथा पुलिस में शिकायत की जाएगी। हर्ष द्वारा लगातार बातचीत जारी रखने के कारण रविन्द्र के परिवार ने थाने में मुकदमा लिखाने की बात कही थी। इसी स्थिति से बचने के लिए हर्ष ने एक षड्यंत्र के तहत नाबालिग आरोपी को योजना में शामिल किया और कहा कि वह पेट में इस प्रकार गोली मारे जिससे गोली सिर्फ छूकर निकल जाए, ताकि वह स्वयं पहले मुकदमा दर्ज करा सके और झूठे केस में उन्हें फंसा सके।

आरोपी ने बताया कि दोनों नशे की हालत में थे और गोली चलाते समय लक्ष्य चूक गया जिससे गोली पेट के बजाय छाती में लग गई और हर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, घटना के बाद नाबालिग आरोपी घबरा गया और मृतक का मोबाइल फोन घटनास्थल के पास ट्यूबवेल की छत पर फेंक दिया। अगले दिन सुबह उसी ने मृतक के पिता संजय को खेत में शव पड़े होने की सूचना दी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि घटना से पूर्व हर्ष और नाबालिग आरोपी ने मिलकर देर रात तक युवती पक्ष के कई करीबियों से फोन पर समझौते को लेकर बातचीत की थी, जिसकी पुष्टि मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य तकनीकी साक्ष्यों से की गई है। नाबालिग आरोपी द्वारा घटनास्थल की निशानदेही कर मृतक का मोबाइल फोन व एक अवैध तमंचा 315 बोर भी बरामद कराया गया है। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूरी घटना का विस्तृत विवरण दिया है।

थाना गंगानगर पुलिस एवं स्वाट टीम ग्रामीण द्वारा सिर्फ 6 घंटे के भीतर घटना का पर्दाफाश कर अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया। अभियुक्त नाबालिग आरोपी को बाल न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts