शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ से अपराध की खबर हैं, नौचंदी थाना क्षेत्र के सेक्टर-13 में मंगलवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक ससुर इकबाल हसन ने अपनी ही बहू पर गंडासे से हमला कर दिया। घटना सेक्टर-13 स्थित एक मकान की है, जहां दोपहर करीब दो बजे किसी बात को लेकर ससुर ने गुस्से में आकर बहू हीना पर गंडासे से वार कर दिया।
हमले में हिना गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर सुनकर उसे बचाया और आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है और उसे आईसीयू में रखा गया है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही नौचंदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इस बीच आरोपी ससुर इकबाल हसन मौके से फरार हो गया। हालांकि, आसपास के लोगों का कहना है कि उसने खुद जाकर थाने में सिलेंडर कर दिया है। पुलिस अभी विवाद और आरोपी की गिरफ्तारी से इनकार कर रही है।
थाना प्रभारी नौचंदी इलम सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
समाचार अभी अपडेट पर हैं….