- मेडिकल द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन।
शारदा न्यूज़, मेरठ। देश में लगभग 30 प्रतिशत महिलायें ऑस्टियोपोरोसिस नामक बीमारी से ग्रसित है। जिसका मुख्य कारण शरीर में कैल्शियम की कमी होना है। इस बीमारी के कारण महिलाओं को कमरदर्द, जोड़ो में दर्द व हाथ-पैरो में दर्द की शिकायत रहती है। साथ ही हड्डियां कमजोर हो जाती है।
इसी को लेकर बुधवार को लाला लाजपत राय मेडीकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष डा. सीमा जैन के नेतृत्व में सराय काजी में स्वास्थय कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया साथ ही ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी का पता लगाने के लिए बोन मिनिरल डेंसिटी की जाँच मशीन के माध्यम से की गई।
हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं विभागाध्यक्ष डा. ज्ञानेश्वर टोंक का भी कैम्प के आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग रहा। सह आचार्य डा. नीलम गौतम ने महिलाओं को कैल्शियम युक्त खान-पान से सम्बंधित जानकारी दी। कैंप में प्रोफेसर डा. तनवीर बानो व डा. संजीव कुमार ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। कैंप में डा. गार्गी, डा. अनिला और डा. सिद्धार्थ ने भी कैंप में आये हुए मरीजो को जागरूक किया इस दौरान सभी जूनियर रेजिडेंट भी मौजूद रहे।
[…] मेरठ: मेडिकल द्वारा स्वास्थ्य कैंप का … […]