शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। गणेश चतुर्थी का पर्व पूरे शहर में हर्षोल्लास से मनाया गया। जिन घरों में गणेशजी की मूर्ति विराजित की गई। वहां सुबह और शाम को पूजा हुई।

दरअसल मंगलवार को माधवपुरम में ट्रांसपोर्टर संजय यादव और उमा शंकर वर्मा के घर गणेशजी की पूजा की गई।
इस मौके पर सारिका यादव, संजय यादव, भारती यादव, खुशी यादव, यश, अपूर्वा प्रकाश, श्रद्धा सिंह, मीनू आदि मौजूद थे।



