– दूल्हे के दोस्तों ने किया था स्टंट।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बारात के दौरान लग्जरी गाड़ियों पर स्टंट करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। लोहिया नगर क्षेत्र स्थित जेके फार्म हाउस के पास आॅडी, मर्सिडीज और थार जैसी गाड़ियों पर स्टंट कर रहे चार युवकों को हिरासत में लिया गया, जबकि तीन लग्जरी गाड़ियां जब्त कर ली गईं।
यह घटना लोहिया नगर के अहमदनगर गली नंबर 12 निवासी आरिफ के पुत्र अकरम की बारात के दौरान हुई। बारात जेके फार्म हाउस पहुंची थी, जहां कुछ युवकों ने गाड़ियों की छत और खिड़कियों पर खड़े होकर खतरनाक स्टंट किए। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो सामने आने के बाद लोहिया नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फॉर्म हाउस पहुंचकर चार युवकों को हिरासत में लिया और तीनों लग्जरी गाड़ियां जब्त कर लीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि जान जोखिम में डालने वाले भी हैं।
यह पहला मामला नहीं है जब मेरठ में बारात या जुलूस के दौरान लग्जरी गाड़ियों पर स्टंट का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले परतापुर के सोलाना गांव में भी बारात में स्टंट करते युवकों का वीडियो सामने आया था। किठौर क्षेत्र में भी जमानत पर छूटे रालोद जिलाध्यक्ष के भाइयों के स्वागत जुलूस में कारों पर स्टंट और फायरिंग की घटना हुई थी।
पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे खतरनाक स्टंट किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


