spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: बिजली के टॉवर से गिरे किसान की उपचार के दौरान मौत,...

मेरठ: बिजली के टॉवर से गिरे किसान की उपचार के दौरान मौत, परिजनों ने एमडीए पर फोड़ा ठीकरा

-

  • मुआवजे की मांग को लेकर चढ़ा था टावर पर, घरवालों ने एमडीए पर ठीकरा फोड़ा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। टॉवर से गिरने के कारण किसान की मौत हो गई। किसान अपनी जमीन का मुआवजा न मिलने के कारण परेशान था। रविवार को वो इसी तनाव में बिजली टॉवर पर चढ़ गया। परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। किसी तरह किसान को मनाकर उसे टॉवर से नीचे आने को कहा। किसान टॉवर से नीचे उतरते वक्त अचानक गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों ने मेरठ विकास प्राधिकरण पर मौत का ठीकरा फोड़ा है।

मामला भावनपुर थाना क्षेत्र का है। यहां रविवार को मनोहर नाम का किसान 33,000 केवी के बिजली टावर पर चढ़ गया। टॉवर पर चढ़कर उसकी करंट लगने से मौत भी हो सकती थी। पुलिस प्रशासन और प्राधिकरण के लोगों के पर पहुंच गए।किसान को समझाकर किसी तरह नीचे उतरने पर राजी भी कर लिया गया ।लेकिन टावर से नीचे उतरते वक्त वो गिर गया।

गिरने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत बताया। किसान दम तोड़ चुका था। इसके बाद अब परिजनों ने इस मामले का ठीकरा मेरठ विकास प्राधिकरण पर फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुआवजा के लिए किसान को परेशान किया जा रहा था। इसीलिए उसने मोबाइल टावर पर चढ़कर खुदकुशी की कोशिश की और उसकी मौत भी हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा ।
घरवालों ने बताया कि किसान मनोहर के तीन बेटियां हैं। घर में कोई कमाने वाला नहीं है। वो अपनी जमीन के मुआवजे के लिए लगातार मेडा के चक्कर काट रहा था। मोर्चरी पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन संघर्ष पवन गुर्जर जिला अध्यक्ष अंकित पहलवान ने पीड़ित किसान परिवार को उचित मुआवजे की मांग रखी है।

जिला अध्यक्ष अंकित पहलवान ने बताया कि पीड़ित किसानों का प्रकरण इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है किसानों ने मेरठ विकास प्राधिकरण से कोई रुपया नहीं उठाया है लगातार किसने की फसल कई बार मेरठ में आकाश प्राधिकरण के द्वारा बर्बाद कर दी गई है अब किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेंगे पुलिस करा रही मामले की जांच

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रविवार को बीएनजी स्कूल के पास एक व्यक्ति जिसका नाम मनोहर है वो शराब के नशे में टॉवर पर चढ़ गया था उसके बाद टॉवर से गिरकर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने उनको अस्पताल भेजा था। जहां आज उनकी मौत हो गई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts