– लखनऊ की उन्नति फॉर्चून बिल्डर कंपनी से तार जुड़े होने और मनी लॉड्रिंग की चर्चा
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। शहर में आज सुबह ईडी की बड़ी कार्रवाई हुई है। टीपी नगर थाना क्षेत्र में कारोबारी पंकज मित्तल के घर पर ईडी के द्वारा छापा मारा गया है। बताया गया कि ठेकेदार बिल्डर के घर ईडी का छापा पड़ा है। कारोबारी पंकज मित्तल के घर पहुंची ईडी की टीम पहुंची है।
टीपी नगर स्थित रघुकुल बिहार में रहने वाले सरकारी ठेकेदार व कारोबारी पंकज मित्तल के यहां ईडी ने छापे की कार्रवाई की है। पंकज मित्तल पुत्र कांति प्रसाद गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है। बिजली विभाग और सड़क निर्माण के बड़े ठेकेदार हैं, साथ में ही बिल्डर भी हैं। लखनऊ की उन्नति फॉर्चून बिल्डर से भी यह जुड़े हुए हैं। बताया गया है कि गाजियाबाद में भी इनकी फर्म है। इसके अलावा इनके अन्य भी व्यापार हैं।
गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे ईडी की टीम ने पंकज मित्तल के रघुकुल बिहार में पहुंचकर छापे की कार्रवाई की। पत्नी रिता मित्तल, बेटा शिवांग मित्तल व पुत्रवधू को ईडी की टीम ने घर से बाहर नहीं जाने दिया। टीम ने सभी परिजनों के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए। बताया गया है कि ईडी ने इससे पहले पंकज मित्तल को नोटिस भेज कर जांच करवाई में सहयोग की बात की थी। ईडी की टीम पत्रावली, धन, संपत्ति आदि की जांच कर रही है।
कई अधिकारियों और नेताओं का है पैसा: चर्चा है कि पंकज मित्तल सरकारी ठेकेदारी करते हुए लोक निर्माण और विद्युत विभाग के कई आला अधिकारियों के करीबी भी हैं। उन अधिकारियों का काला धन भी पंकज मित्तल के द्वारा कई प्रोजेक्ट में लगाया हुआ है। इसके साथ ही सत्ता और विपक्ष के भी कई नेताओं का पैसा उनके प्रोजेक्ट में होने की बात कही जा रही है।
उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स कंपनी का मालिक गिरफ्तार
गुरुवार को उन्नति फॉर्चून बिल्डर्स कंपनी के मालिक अनिल मिठास को ईडी की टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि अनिल मिठास के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने निवेशकों से पैसा तो ले लिया, लेकिन अभी तक किसी को भी प्रोजेक्ट में आवास उपलब्ध नहीं कराए हैं। माना जा रहा है कि अनिल मिठास की गिरफ्तारी के बाद ही उनके यहां से बरामद अभिलेखों और अन्य जरियों से मेरठ के पंकज मित्तल के यहां ईडी ने छापा मारा है।