शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। सूरजकुंड निवासी प्रतिभाशाली दिव्या गर्ग का पीसीएस जे में चयन हुआ है। दिव्या को 73वी रैंक मिली है।
दरअसल बता दें कि दिव्या गर्ग ने एमबीए और एलएलबी करने के बाद पीसीएस जे की तैयारी की और सफलता हासिल की।
दिव्या की सफलता से पति आदित्य गुप्ता समेत परिवार में खुशी छा गई।
वहीं इस अवसर पर शारदा मीडिया हाउस ने भी सफलता की शुभकामनाएं दी।




