Monday, August 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलाई पेट के कीड़ों की दवा

मेरठ जिलाधिकारी ने बच्चों को खिलाई पेट के कीड़ों की दवा

  • राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर सीएमओ ने कहा 17 लाख बच्चों को दवा खिलाना है लक्ष्य।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर हॉवर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला अधिकारी वीके सिंह द्वारा किया गया। बच्चों को पेट के कीडे़ मारने की दवा खिलाते हुए डीएम ने बच्चों को इस से होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया।

डीएम ने बताया कि आजकल बच्चों के साथ साथ बड़े भी बीमारी को लेकर लापरवाही करते हैं। शुरूआती लक्ष्णों को नजरअंदाज करना हमारी सबसे बड़ी भूल है। बरसात के मौसम में सामान्य दिनों के मुकाबले बीमारी का खतरा अधिक बढ़ जाता है। ऐसे में और सावधान रहने की जरूरत होती है।

डीएम ने कहा कि सरकार जो दवाएं जनता के लिए देती है वह निशुल्क होती है। इसके बाद कुछ लोगों की ऐसी भी सोच है कि मुफ्त में मिलने वाली दवा असर नहीं करती है। अगर इसी दवा को वह कहीं से 20 रुपए की लेकर खांए तभी वह उसे अच्छी मानते हैं।

सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस कार्यक्रम के तहत 17 लाख बच्चों को कीडे मारने की यह दवा खिलाना है। जो बच्चे इससे वंछित रहजांएगे उन्हे 14 अगस्त को दवा खिजाई जाएगी। स्कूलों के अध्यापक भी इस बात का ध्यान रखें की बच्चे उनके सामने ही इस दवा का सेवन करें।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments