Sunday, June 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: देवाशीष योग ट्रस्ट ने लगाया योग शिविर

मेरठ: देवाशीष योग ट्रस्ट ने लगाया योग शिविर

  • शिविर का उद्देश्य योग के माध्यम से आमजन को स्वस्थ, संयमित और जागरूक जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विश्व योग दिवस 2025 के पावन अवसर पर जनमानस के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक उत्थान हेतु देवाशीष योग ट्रस्ट मेरठ एवं योग धर्मार्थ सेवा मेरठ के तत्वावधान में 11 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का भव्य आयोजन पल्लवपुरम फेस-1 मेरठ में किया जा रहा है।
यह विशेष योग शिविर 11 जून 2025 से 21 जून 2025 तक प्रतिदिन प्रात: 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य योग के माध्यम से आमजन को स्वस्थ, संयमित और जागरूक जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है।

शिविर में भाग लेने वाले साधकों को प्राचीन योगासनों, प्राणायाम, ध्यान, योगिक आहार, जीवन शैली, रोग निवारण हेतु विशेष योग तकनीक तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मूल उद्देश्य की गहन जानकारी दी जाएगी। योग धर्मार्थ सेवा मेरठ केंद्राध्यक्ष कुलवंत किशोर शर्मा ने बताया कि देवाशीष योग ट्रस्ट रजि मेरठ संस्थापक अध्यक्ष योगाचार्य आशीष शर्मा ह्यमहाशिवाय (दो वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर एवं योग क्षेत्र के 11 वर्षीय अनुभवी) अपने विशिष्ट मार्गदर्शन से प्रतिभागियों को लाभान्वित करेंगे।

जन जागरुक योग शिविर शुरु : मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के योग विज्ञान विभाग द्वारा जन जागरूक योग शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि श्री कृष्ण गीता में अर्जुन को उपदेश देते हैं कि मनुष्य को यज्ञ, तप और दान का कभी त्याग नहीं करना चाहिए।

शास्त्रों में कर्म के आधार पर विहित कर्म और नित्य कर्म, कर्म योगी को अनासक्त भाव से कर्म फल के त्याग को धारण करने चाहिये । ज्ञान योग के साधक को स्वयं के कर्तापन को विष के समान त्याग देना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन राखी सिंह ने किया। योगाचार्य अमरपाल जी ने साधकों को वैदिक मंत्रों के साथ योग सत्र में धनुरासन ,भुजंगासन आदि आसन, तथा नाड़ी शोधन, चंद्रभेदी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया।

विधिवत रूप से मां सरस्वती के समक्ष रजनी अरोड़ा, गार्गी श्रीवास्तव, अनुज बैसला, अंकित श्रीवास्तव श्रीवास्तव, अनुष्का श्रीवास्तव, प्रीति एवं माधवी, शालिनी धामा, डॉक्टर संतोष, डॉ धर्मेंद्र के साथ योग साधक एवं योग विज्ञान विभाग के शिक्षक कमल शर्मा, अंजु मलिक,साक्षी, ईशा अरुण सिसोदिया अभिषेक कुमार धर्मेंद्र तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments