Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: सीओ-इंस्पेक्टर ने सठला में चलाया सर्च अभियान, पटाखा तस्करों में हड़कंप

मेरठ: सीओ-इंस्पेक्टर ने सठला में चलाया सर्च अभियान, पटाखा तस्करों में हड़कंप

  • सीओ आशीष शर्मा की टीम को नहीं मिली आतिशबाजी
  • पटाखा तस्करों ने घनी आबादी में छिपा रखा हैं पटाखों का स्टाक।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। दो दिन पहले लोहिया नगर में हुए जबरदस्त पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच लोगों की जान चली जाने के बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सीओ आशीष शर्मा के नेतृत्व में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुलिस टीम को लेकर सठला में सर्च अभियान चलाया। पुलिस सर्च अभियान में पटाखा तस्करों के घरों एवं गोदामों पर भले ही छापामारी की गई। लेकिन छापामारी में एक भी पटाखा नहीं मिल सका। सफलता नहीं मिलने पर टीम को वापस लौटना पड़ा।

 

 

बता दें कि पटाखों का स्टाक जमा होने से कहीं मवाना एवं सठला में बम ब्लास्ट ना हो जाए इसकी चिंता सता रही है। डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवाण ने लोहिया नगर में हुए जबरदस्त बम धमाके को देखते हुए पुलिस-प्रशासन को उच्चाधिकारियों ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों की मानें तो पटाखा तस्करों ने घनी आबादी एवं बाहरी इलाकों में बना रखे पटाखा तस्करों ने स्टाक जमा कर रखा है।

 

 

दरअसल मंगलवार को लोहिया नगर साबुन गोदाम में हुए बम धमाकों में पांच लोगों की मौके पर मौत एवं दर्जनभर घायल हुए लोगों पर उच्चाधिकारियों ने स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। इसी को लेकर मवाना पुलिस को भी अलर्ट जारी रहने के निर्देश दिए गए। बता दें कि गत एक महीने पहले थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सठला में दो बार पटाख़ा विस्फोट होने से पटाख़ा तस्करों का चेहरा बेनकाब हो गया था लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई थी। एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन में पटाखा तस्करों पर नकेल कस भारी मात्रा में पटाखों को जब्त करने की कार्रवाई की गई थी।

 

 

मंगलवार को लोहिया नगर अंतर्गत आने वाले साबुन गोदाम में हुए जबरदस्त धमाके में पांच लोगों की दर्दनाक मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था। इसी के मद्देनजर डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवाण ने स्थानीय पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए पटाखा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए आदेश दिए।

 

वहीं गुरुवार को सीओ आशीष शर्मा एवं थाना प्रभारी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में ने पुलिस टीम ने मवाना थानाक्षेत्र के गांव सठला में सर्च अभियान चलाकर पटाखा तस्करों के घरो में छापामारी की। पटाखा तस्कर घरों से फरार मिले तो वहीं पुलिस छापामारी में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments