Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutदुकानें खुलते ही गुलजार नजर आया मेरठ सेंट्रल मार्केट

दुकानें खुलते ही गुलजार नजर आया मेरठ सेंट्रल मार्केट

– सुबह से ही दुकानों पर खरीदारी करने पहुंचे लोग, गिरे हुए कांप्लैक्स को भी देखा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। पिछले दिनों सेंट्रल मार्केट के 616/6 बिल्डिंग में हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद बंद रहने वाला सेंट्रल मार्केट बुधवार को फिर खुला तो पूरा बाजार गुलजार नजर आया। बुधवार सुबह रोजाना की तरह यहां के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले और भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए पूजा-अर्चना की।

रोजाना की तरह सेंट्रल मार्केट में सामान खरीदने वाले लोगों की भीड़ भी नजर आई। लेकिन पूरी सेंट्रल मार्केट में एक वहीं हिस्सा विरान और सुनसान नजर आया, जहां आवास-विकास ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया था। वहीं, बाजार खुलने के बाद कुछ लोगों का दबी जुबान में यह भी कहना था कि, अगर भाजपा प्रतिनिधि समय पर समस्या का समाधान निकाल लेते, तो उन व्यापारियों को यह दिन नहीं देखना पड़ता, जिनकी दुकानों को बुलडोजर द्वारा ध्वस्त किया गया है।

वहीं, सेंट्रल मार्केट के व्यापारियों को दोबारा ध्वस्तीकरण नहीं होने का आश्वासन देने वाले भाजपा प्रतिनिधि मंडल का दावा है कि, अब आने वाले समय में किसी भी दुकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि, इन दावों में कितनी सच्चाई है, यह तो भविष्य ही बताएगा।

बता दें कि, मेरठ में सेंट्रल मार्किट में 22 दुकानों के ध्वस्तीकरण के बाद आवास विकास ने 31 भवनों के 100 दुकानदारों को नोटिस जारी कर दिया। इस बात से गुस्साए व्यापारी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए। सुबह के समय शांति मार्च निकालकर विरोध दर्ज किया गया। लेकिन शाम होते-होते भाजपा सांसद अरुण गोविल के आश्वासन पर मार्किट देर शाम खोल दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सेंट्रल मार्केट में अवैध कॉम्पलेक्स के ध्वस्तीकरण से उपजे विवाद ने आखिरकार सुलह का रास्ता पा लिया।

मंगलवार शाम सांसद अरुण गोविल और कैंट विधायक अमित अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद दो दिन से बंद चल रहा सेंट्रल मार्केट फिर से खुल गया। सांसद अरुण गोविल ने धरनास्थल पर पहुंचकर खुद दुकान का शटर उठाया और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि, अब बाजार बंद नहीं रहेगा, व्यापार सामान्य रूप से चलेगा। इस घोषणा के साथ ही जय श्री राम के नारे गूंज उठे और मिठाइयां बांटकर बाजार खुलने की खुशी मनाई गई।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments