– टीपीनगर पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी देवर को किया गिरफ्तार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपी नगर थाना क्षेत्र में एक देवर ने अपनी भाभी के साथ मारपीट की। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वह लहूलुहान हालत में थाने पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने उसे तत्काल मेडिकल उपचार के लिए भेजा और आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया।
नई बस्ती निवासी प्रीति (पत्नी शुभम) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका अपनी देवरानी से किसी बात पर विवाद हो रहा था। इसी दौरान उनके देवर शिवम काम से घर लौटे और गाली-गलौज करने लगे। शिवम ने प्रीति पर अपनी पत्नी से रोज झगड़ा करने का आरोप लगाते हुए उसे सबक सिखाने की धमकी दी। इसके बाद शिवम ने प्रीति के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान प्रीति की कमर में संदूक का कोना लगने से वह लहूलुहान हो गईं। पीड़ित महिला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी देवर शिवम को हिरासत में ले लिया। उसे थाने लाया गया, जहां महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद प्रीति के पति शुभम ने अपने भाई शिवम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
टीपी नगर इंस्पेक्टर अरुण मिश्रा ने जानकारी दी कि घायल महिला का उपचार जारी है। इस संबंध में तहरीर प्राप्त हो गई है और पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।