Home Meerut मेरठ: टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना, पढ़िए खबर

मेरठ: टोल प्लाजा पर भाकियू का धरना, पढ़िए खबर

0

शारदा न्यूज, मेरठ। भारतीय किसान यूनियन के द्वारा भूनी टोल प्लाजा पर धरना दिया गया। बताया जा रहा है टोल कर्मियों द्वारा पिछले कुछ दिनों से किसानों के साथ अभद्रता की जा रही है जिसके विरोध में किसान धरने पर बैठ गए।

बुधवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने टोल फ्री कराते हुए टोल प्लाजा पर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान करने के साथ टोल पर डेरा डाल दिया अनुराग चौधरी ने बताया कि पिछले कुछ दिनो से भूनी टोल प्लाजा के आसपास के ग्रामीणों की शिकायते आ रही थीं जिसमे टोल के आसपास के ग्रामीणों के साथ टोल कर्मी जबरन टोल वसूली, अभद्र व्यवहार व मारपीट कर रहे हैं। जबकि नियमानुसार आसपास के गांव टोल फ्री होने चाहिए। टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों से जबरन वसूली की जा रही है जिसके विरोध में टोल पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है ।

अनुराग चौधरी ने बताया जबतक टोल परिधि के 4 किलोमीटर के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों का टोल फ्री व 10 किलोमीटर परिधि के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों को लोकल श्रेणी के अंतर्गत नही रखा जाएगा तब तक टोल फ्री रहेगा। साथ ही मांग पूरी होने तक यूनियन का धरना निर्बाध जारी रहेगा ।

टोल पर चल रहे धरने में प्रदेश महासचिव सतबीर जंगेठी, एनसीआर महासचिव नरेश मवाना, बाबा जगबीर दबथुआ, बाबा मानसिंह आर्य, बाबा सुरेन्द्र ढढरा, बाबा मेजर चिंदोडी, विरेन्द्र प्रधान, प्रिन्सिपल मदनपाल यादव, विनीत सांगवान, अशफाक प्रधान, हर्ष चाहल, अंकित डांगी, सरधना तहसील अध्यक्ष देशपाल हुड्डा, सदर तहसील अध्यक्ष मोनू टिकरी, मवाना तहसील अध्यक्ष बबलू तालियान, सरूरपुर ब्लाक अध्यक्ष विनोद, दौराला ब्लाक अध्यक्ष विनोद सुरानी, ऋषपाल सरूरपुर, कृष्ण पाल, टीलू, छोटू, बिट्टू जंगेठी, प्रमोद मास्टर, अंकुश करनावल, विपुल जोहल, नवीन यादव, मोहित यादव, आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here