शारदा रिपोर्टर मेरठ। पांचली ग्राम समाज की सरकारी भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन इंडिया के दर्जनों सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए बताया कि, पांचली ग्राम समाज की लगभग डेढ़ सौ करोड़ की जमीन जो कि, फर्जी तरीके से भू माफिया प्रदीप जैन और ऋतु जैन द्वारा प्रशासनिक कर्मचारियों अधिकारियों से सांठ-गांठ करते हुए फर्जी बैनामे और रजिस्ट्री करवा ली गई थी। उसकी जांच के लिए भारतीय किसान यूनियन इंडिया लगातार संघर्ष कर रही है और काफी दिनों तक जांच समिति गठित न किए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहलवान मुनेंद्र गुर्जर ने 8 अक्टूबर को धरने की घोषणा करते हुए मेरठ सदर तहसील के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था।
उन्होंने कहा कि, लगभग 6 घंटे चले धरने के बाद 2 घंटे चली प्रशासनिक अधिकारियों से वार्तालाप के बाद तहसीलदार रवि प्रजापति ने उसी दिन लिखित में नायब तहसीलदार सोहन पाल को अध्यक्ष नियुक्त करते हुए 8 सदस्यीय जांच समिति गठित करते हुए धरने के दौरान ही 15 दिन का समय लेते हुए निष्पक्ष जांच करने का और इस जमीन में जितने भी बिंदुओं पर ग्राम वासियों की आपत्ति थी, उन सभी बिंदुओं पर जांच करने की बात कही थी। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।



 
