Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: सुबह हो या शाम, कचहरी पुल पर लगा रहता है जाम

मेरठ: सुबह हो या शाम, कचहरी पुल पर लगा रहता है जाम

0

– हर दिन जाम से जूझते हुए निकलते हैं यहां से लोग
– पुलिस-प्रशासन देखकर भी इसका नहीं निकाल रहा हल


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। कचहरी पुल का जाम अब नासूर बनता जा रहा है। हालात ये है कि चौधरी चरण सिंह पार्क से आरजी डिग्री कालेज और नेहरूनगर वाली नाला पटरी से लेकर बेगमबाग और बेगमपुल जाने वाले रास्ते पर जाम लग जाता है। बड़ी बात ये है कि यहां पुलिस भी तैनात रहती है, बावजूद इसके इस जाम का तोड़ किसी के पास नजर नहीं आ रहा है।

 

 

कचहरी पुल पर रविवार को छोड़कर अब हर दिन जाम लगता है। यह जाम उस समय ज्यादा गंभीर हो जाता है, जब स्कूल-कालेजों के बच्चों की छुट्टी का समय होता है। उस वक्त तो यहां से निकलने में घंटों लग जाते हैं।

मंगलवार को भारी ठंड के बीच जहां आम रास्तों पर भीड़ कम थी, वहीं कचहरी पुल पर रोजाना की तरह फिर से जाम लग गया। हालात ये थे कि दुपहिया वाहन चालक ठंड में निकलने के लिए जाम से जूझ रहे थे। लेकिन पुलिस जाम खुलवाने का प्रयास करने के बजाए, एक कोने में आग के पास खड़े होकर अपनी सर्दी दूर करने में लगी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here