spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ बंद: पहलगाम हमले के विरोध में जुटा शहर का जनसमुदाय

मेरठ बंद: पहलगाम हमले के विरोध में जुटा शहर का जनसमुदाय

-

  • स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप-बाजार हर जगह सन्नाटा,
  • पाकिस्तान के खिलाफ रोष, देहात के कसबों में रहा बंदी का पूरा असर।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज मेरठ बंद पूरी तरह सफल रहा। बाजार सूने रहे, तो स्कूल-कॉलेज, पेट्रोल पंप, सिनेमाघर आदि तमाम संस्थान भी बंद रहे। शहर के हर वर्ग ने मेरठ बंद को न केवल पूर्ण समर्थन दिया, बल्कि इस बंद के दौरान बुढ़ानागेट से एकत्र होकर कमिश्नरी चौराहा तक पैदलमार्च में भी बढ़चढ़कर भागीदारी की।

 

Photo Gallery: आतंकी हमले के विरोध में मेरठ बंद पूरी तरह सफल

 

बंद का समर्थन करते हुए औद्योगिक इकाईयों ने भी अपने कर्मचारियों को कुछ घंटों की छूट दी। वहीं अस्पतालों में ओपीड़ी बंद रही, सिर्फ इमरजेंसी ही संचालित रही। जबकि पेट्रोल पंप भी पूरी तरह सूने नजर आए।

 

यह खबर भी पढ़िए-

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा, मेरठ बंद के दौरान निकाला पैदल मार्च 

 

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में मेरठ में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। करीब 10 हजार से अधिक दुकानें बंद कर व्यापारियों ने विरोध जताया। व्यापारियों ने जनआक्रोश रैली में पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए और पाकिस्तानी झंडे जलाए। जनआक्रोश रैली बुढ़ाना गेट से शुरू हुई।
रैली में व्यापारी तलवार लेकर भी पहुंचे। बोले- धर्म पूछकर गोली चलाना कायरता है।

 

गोली का जवाब तलवार से देंगे। हिन्दुस्तान बदला लेकर रहेगा। वहीं उत्तर प्रदेश महिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी रैली के जरिए विरोध जताया। इस दौरान करीब 2 हजार से अधिक लोग पहुंचे। वहीं एक बजे तक पेट्रोल पंप भी बंद रहे। डॉक्टरों ने भी बंद का समर्थन किया है और ओपीडी बंद रखा है।

 

 

पहलगाम में आतंकी हमले की घटना के विरोध में शनिवार को संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों द्वारा मेरठ बंद की घोषणा की थी। बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे प्रतिमा स्थल पर व्यापारियों के साथ धार्मिक, सामाजिक संगठनों के लोग जुटे। सिर पर केसरिया टोपी और हाथों में केसरिया ध्वज लिय लोग पाकिस्तान मुदार्बाद नारे लगाते चल रहे थे।

 

वीडियो-

 

चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षकों, चार्टर्ड एकाउंटेट, जैसे अलग-अलग पेशों से जुड़े लोगों ने भागीदारी को। बुढ़ाना गेट जुलूस, बच्चा पार्क, आरजी डिग्री कॉलेन होता हुआ कमिश्नरी चौराहा पहुंचा। चिलचिलाती धूप में हमारी बड़ी करते हुए चल रहे लोगों का पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा था।

 

 

अब निंदा नहीं एक्शन चाहिए, देश के गद्दारो को गोली मारो… नीम का पत्ता कड़वा है पाकिस्तान….है के नारे लगाते चल रहे थे। हाथों में निदोर्षों की हत्या बंद करो, निर्दोष सैलानियों को न्याय मिले, आतंकवाद से निपटने की ठोस योजना बने लिखी तख्तियांयां और पोस्टर ले कर चल रहे थे।

 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। मेरठ बंद किया गया। बाजार, पेट्रोल पंप के साथ ही क्लीनिक-नर्सिंग होम की ओपीडी भी बंद हैं। संयुक्त व्यापार संघ के दोनों गुटों ने मेरठ बंद का आह्वान किेया था। व्यापारी सगठनों के साथ-साथ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, जिला बार संघ समेत विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के सदस्यों ने एकता प्रदर्शित करते हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की केंद्र सरकार से मांग की।

 

 

सुबह से व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद हैं। मुख्य बाजार आबूलेन, सदर बाजार, पीएल शर्मा रोड, बुढ़ाना गेट, खैर नगर, सराफा बाजार, शास्त्री नगर, रिठानी, मलियाना, गंगा नगर, कंकरखेड़ा आदि में सन्नाटा है। दिल्ली रोड, गढ़ रोड, हापुड़ रोड आदि सभी मार्गों पर पेट्रोल पंप बंद हैं। टीपी नगर में ट्रांसपोर्टर के यहां से ट्रकों में सामान नही लादा गया।

पब्लिक स्कूल व वित्तविहीन मान्यता प्राप्त स्कूल भी बंद हैं। आइएमए सदस्य बच्चा पार्क चौराहे के पास स्थित आइएमए सभागार में एकत्र हुए। यहां से बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे की प्रतिमा स्थल पहुंचे और अन्य संगठनों के साथ पैदल मार्च किया। आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी कमिश्नर कार्यालय पहुंचे। माह का चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद हैं।

विद्या ग्लोबल, तक्षशिला पब्लिक स्कूल शहीद कई शिक्षण संस्थानों के अध्यापक प्रदर्शन में शामिल हुए। अलग-अलग स्थान पर बच्चा पार्क से कमिश्नरी तक पुतले फूंके गए। हर तरफ ‘जय श्री राम’ के नारे गूंज रहे थे, युवाओं के हाथ में तिरंगे और सर पर केसरिया टोपी नजर आई।

 

 

 

पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, संयुक्त व्यापार संघ के दोनों अच्छा अजय गुप्ता नवीन गुप्ता पैनल, कमल दत्त शर्मा, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेई, अंकुर गोयल, महामंडलेश्वर नीलिमानंद , विनोद भारती सभी ने बंद को समर्थन दिया और जुलूस में शामिल हुए।

आईएमए अध्यक्ष डा. अनुपमा सिरोही ने बताया कि चिकित्सक, अस्पताल, एचबीआई, हेल्थ केयर वर्कर्स बंद का समर्थन किया है। ओपीडी सेवाएं पूर्ण रूप बंद रखी गई। वैकल्पिक सर्जरी भी स्थगित रही। सभी चिकित्सक सुबह 8:30 बजे आईएमए भवन में एकत्रित हुए। आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनुपम सिरोही व सचिव डॉ. सुमित उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक जुलूस में शामिल हुए और आक्रोश जताया।

 

 

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता और नवीन गुप्ता ने बताया कि विभिन्न व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक तय की गई रणनीति के अनुसार सुबह 10 बजे बुढ़ाना गेट मंगल पांडेय चौक पर सभी संगठनों के लोग एकत्र हुए और वहां से जुलूस लेकर कमिश्नरी चौराहा तक चले। इस बीच रास्ते में भी बड़ी संख्या में लोग जुड़ते चले गए। कमिश्नरी चौराहा से कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भेजा गया।

मेरठ बंद में गढ़ रोड, दिल्ली रोड, आबूलेन, सदर, लालकुर्ती, पल्लवपुरम, गंगानगर, कंकरखेड़ा, सदर, शास्त्रीनगर, खैरनगर, शहर सर्राफा सहित पूरे शहर का बाजार बंद रहा।

 

इसके अलावा मवाना, सरधना, परीक्षितगढ, किठौर, खरखौदा आदि कसबों में भी बंद का असर नजर आया। इस दौरान पवन मित्तल, कमल ठाकुर, अनुज वशिष्ठ, सुधीर रस्तौगी, अंकित गुप्ता, संदीप रेवड़ी, अभिनव मित्तल, ललित गुप्ता अमूल, महामंत्री संजय जैन, नीरज मित्तल, तरुण गुप्ता, विजय आनंद अग्रवाल, विकास गिरधर, लल्लू मक्कड़, अनुज सिंघल, अपार मेहरा, सुधांशु पाराशर रहे।

 

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts