Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड, धरने पर बैठे छात्र

मेरठ: बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड, धरने पर बैठे छात्र

1

बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड, धरने पर बैठे छात्र,

सीसीएसयू के हॉस्टल में छात्र ने लगाई फांसी,

छात्रों ने किया हंगामा, दिया अल्टीमेटम,

 पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।


शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मेरठ। बीटेक आईटी के छात्र ने पंडित दीनदयाल स्थित छात्रावास में पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। घटना की जानकारी छात्र के रूम पार्टनरों ने पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल थाना पुलिस ने छात्र के शव को पंखे से उतर कर पंचनामा भर और पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी करने लगी। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हंगामा कर दिया और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा दिए। घंटों हंगामा के बाद किसी तरह पुलिस छात्र के शव को ले जाने में कामयाब हुई उसके बाद छात्रों ने यूनिवर्सिटी के दोनों गेट बंद कर धरना दे दिया।

 

वहीं छात्र सड़कों पर आ गए हैं लोगों को जाम कर दिया है पुलिस छात्रों को समझने का प्रयास कर रही है लंबा जाम लग चुका है छात्रों का हंगामा जारी है।

 

दरअसल चौधरी चरण सिंह स्थित पंडित दीनदयाल छात्रावास के कमरा नंबर 99 में बीटेक सेकंड ईयर आईटी का छात्र बनारस निवासी प्रशांत पांडे अपने दो साथियों आदित्य चौधरी और ऋषभ के साथ रहकर बीटेक सेकंड ईयर आईटी की पढ़ाई कर रहा था। रूम पार्टनर ऋषभ और आदित्य के अनुसार सुबह 9 बजे दोनों अपनी क्लास में चले गए थे इस दौरान प्रशांत पांडे रूम पर ही था।

आदित्य ने बताया कि जब 10:20 बजे वह और उसका रूम पार्टनर ऋषभ रूम पर पहुंचे और गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट अंदर से बंद मिला काफी देर तक गेट बजाने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तो दोनों छात्रों ने शीशे से अंदर का नजारा देखकर शोर मचा दिया। इस दौरान रूम नंबर 99 पर भारी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए और अंदर से बंद गेट को तोड़कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने पर छात्रावास पर भारी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए और उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

 

पुलिस जब मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी तो छात्रों ने वीसी के न आने तक शव को नहीं ले जाने की बात कहते हुए छात्रावास के गेट पर धरना दे दिया। इस दौरान छात्रों व छात्र नेताओं में जमकर नोंकझोग भी हुई घंटो समझने के बाद पुलिस मृतक छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने में कामयाब हुई।

 

वहीं शव के जाने के बाद छात्र यूनिवर्सिटी का गेट बंद कर गेट पर धरना देकर बैठ गए मामले की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी पीयूष सिंह भारी पुलिस बल के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे और छात्रों को समझने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और वीसी को बुलाने की मांग की घंटों तक भी वीसी छात्रों के पास नहीं पहुंची छात्रों का धरना अभी जारी है वहीं पुलिस छात्रों को समझने के प्रयास में जुटी हुई है और वीसी से पुलिस की वार्ता जारी है।

 

छात्रों ने दिया अल्टीमेटम।

यूनिवर्सिटी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी का गेट बंद किया और गेट पर उनका धरना जारी है वहीं छात्रों ने वीसी को चेतावनी दी है कि अगर 2:00 बजे तक वीसी उनसे वार्ता नहीं करती हैं तो सभी छात्र सड़कों पर पहुंचकर सड़क को जाम कर देंगे।