– रिसरक्टेड इलेवन ने ईगल किक्रेट बोर्ड को 15 रनों से हराया
मेरठ। विद्या नॉलेज पार्क के क्रिकेट मैदान पर रविवार को रिसरक्टेड इलेवन और ईगल किक्रेट बोर्ड के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमे रिसरक्टेड इलेवन ने ईगल किक्रेट बोर्ड को 15 रनों से हराया। रिसरक्टेड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में छह विकेट खोकर 230 रन बनाएं जिसमें अवदेश ने 91, अक्की ने 68, मनीष ने 22 रनों का योगदान दिया।




