शारदा रिपोर्टर मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र में महिला के साथ देवर द्वारा रेप करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा तो कायम कर लिया था पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है इसी मामले में पीड़ित महिला ने सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोहटा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची उन्होंने थाना प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाया, पीड़ित परिवार ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को भारतीय किसान यूनियन रोहटा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलबहार ने सोमवार को एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि एक महिला के साथ उसके पति ने अपने भाई और दोस्तो के साथ मिलकर गैंग रेप किया था। जबकि दूसरी महिला ने बताया कि उसके जेठ ने रेप की घटना को अंजाम दिया था।
आरोप है कि पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। महिला किसान नेता ने किठौर थाना प्रभारी पर अभद्रता और मारपीट का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।