शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंगलवार को लोहिया नगर थाना क्षेत्र के फतेल्लापुर रोड पर बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और चालक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोहिया नगर थाना क्षेत्र की जागीर कॉलोनी का रहने वाला 40 साल का युवक मंगलवार को अपने किसी काम से अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांव फतेउल्लापुर गया था। वहां से काम निपटाकर वह अपने घर के लिए चल दिया। जब सैफुद्दीन अपनी स्कूटी लेकर फतेउल्लापुर रोड पर पहुंचा तभी उसे ट्रक ने कुचल दिया, जिसके चलते सैफुद्दीन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
आसपास के लोगों ने ट्रक को घेर लिया, लेकिन मौके का फायदा उठाकर उसका चालक फरार होने में कामयाब हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश कर रही है। वहीं घटना के बाद से मृतक के परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है