– बागपत रोड पर डीपीएस पब्लिक स्कूल के सामने हुई दुघर्टना, कार चालक फरार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। बागपत रोड पर डीपीएस के सामने तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई और उसकी पत्नी चोटिल हो गई। आरोपित चालक कार समेत फरार हो गए।
टीपीनगर थानाक्षेत्र के मलियाना निवासी 37 वर्षीय अरविंद अपने घर पर डेरी चलाते थे। सोमवार रात नौ बजे वह पत्नी कमलेश के साथ बाइक से दिल्ली-दून हाईवे स्थित होटल में खाना खाने जा रहे था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने अचानक सड़क पर आए पशु को बचाने के प्रयास में अरविंद ने बाइक को डिवाइडर की तरफ मोड़ा तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक को रौंद दिया। टक्कर लगते ही दंपती बाइक समेत सड़क पर गिरा। सड़क में सिर लगने से अरविंद गंभीर घायल हो गए।
पुलिस घायल दंपती को सुभारती अस्पताल ले गई, जहां अरविंद को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा सीसीटीवी से कार का पता लगाया जा रहा है।