- युवती के अपहरण का प्रयास, विरोध पर की मारपीट।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट में सरेराह एक मनचले ने बाजार से घर लौट रही युवती के अपहरण का प्रयास कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पिटाई की, किसी तरह युवती ने शौर मचाकर अपनी जान बचाई। पीड़िता ने आरोपी मंचले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
पुराने कमेला रोड के तालिब ने निकट की एक कॉलोनी की रहने वाली किशोरी का गोला कुआं से अपहरण कर लिया। आरोपी किशोरी को जबरन अपनी बाइक पर बैठकर ले जाने लगा। जब आरोपी उसे घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर लिसाड़ी गेट की खुशहाल कॉलोनी में लेकर पहुंचा, वहां किशोरी ने लोगों को देखकर शोर मचा दिया।
कॉलोनी के लोगों ने आरोपी को घेर लिया। इस दौरान आरोपी किशोरी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने मामले की जानकारी किशोरी के परिवार वालों को दी। जानकारी मिलते ही किशोरी के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। उन्होंने किशोरी से आरोपी के बारे में जानकारी लेने के बाद मामले की शिकायत थाना पुलिस से की। पुलिस ने पीड़ित परिवार से तहरीर ले ली है और आरोपी की तलाश कर रही है।