- कांवड़ खंडित होने पर गुस्से में कांवड़िये सड़क पर बैठे।
- अधिकारियों के समझाने पर शांत हुए।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी के मेरठ में मंगलवार को हापुड़ रोड पर हरिद्वार से जल लेकर आ रही कांवड़ियों की टोली के एक कांवड़िये की कांवड़ में अज्ञात कार चालक ने साइड मार दी। जिसके चलते कांवड़ खण्डित हो गई, इस दौरान कांवड़िये ओल्ड हापुड़ अड्डे पर सड़क पर बैठ गए। मामले की जानकारी मिलने पर तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद कांवड़ियों को समझाकर उनके गंतव्य के लिए रवाना करने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। पुलिसकर्मियों ने आरोपी कार चालक की सीसीटीवी कैमरों के द्वारा तलाश शुरू कर दी है, और उसपर कार्यवाही की बात कह रही है।
मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले जालंधर सिंह और सोनू गुर्जर हरिद्वार से जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे जब कांवड़ियों की टोली ओल्ड हापुड़ अड्डे पर पहुंची तभी मुरारी लाल की बगिया से एक कार सड़क पर आई और उसने सोनू गुर्जर की कांवड़ को साइड मार दी, जिसके चलते कांवड़ खंडित हो गई।
इस दौरान कांवड़िये नाराज हो गए और उन्होंने ओल्ड हापुड़ अड्डे पर सड़क पर ही धरना दे दिया। कांवड़िये आरोपी पर कार्यवाही की मांग कर रहे थे।
कांवड़ियों के हंगामे की सूचना मिलने के बाद तीन स्थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा, इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह भी पहुंच गए। अधिकारियों ने कांवड़ियों को किसी तरह समझकर शांत किया और उन्हें जल देकर उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया और आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।