Home उत्तर प्रदेश Meerut मेरठ: 66वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन

मेरठ: 66वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन

0

मेरठ: 66वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन


शारदा न्यूज़, संवाददाता।


जनपद मेरठ में 66वीं अन्तर्जनपदीय वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का आयोजन दिनांकः 08-08-2023 से 10-08-2023 तक पुलिस लाईन्स स्थित सभागार में किया गया। जिसका उद्घाटन श्री अभिषेक पटेल क्षेत्राधिकारी दौराला महोदय द्वारा किया गया । उक्त प्रतियोगिता में मेरठ जोन, मेरठ के समस्त जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

प्रतियोगिता के अन्तर्गत विधि विज्ञान लिखित, मेडिकोलीगल, फिंगर प्रिंट, क्राईम इन्वेस्टीगेशन, पुलिस एंव प्रोफेशनल फोटोग्राफी, पैकिंग लेबलिंग एवं फॉरवर्डिंग, निरीक्षण घटनास्थल एवं हुलिया बयान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाएं करायी गयीं । उक्त प्रतियोगिता के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों से आये निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी व आरक्षी स्तर के कुल 39 अधि0/ कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

 

उक्त प्रतियोगिता के अन्तर्गत निर्णायक मण्डल के रूप में विधि विज्ञान प्रयोगशाला, उ०प्र० निवाड़ी जनपद गाजियाबाद से डा0 राजेन्द्र सिंह (उपनिदेशक), श्री अरविन्द यादव (वैज्ञानिक अधिकारी), श्री शफीक अहमद (वैज्ञानिक अधिकारी), श्री नरेश सिंह (ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक) एवं जिला पुलिस अस्पताल मेरठ से डा० कपिल धामा उपस्थित रहें । विजेता प्रतिभागियों में विधि विज्ञान लिखित में उ0नि0 डा0 दुष्यन्त शर्मा जनपद सहारनपुर, प्रथम स्थान पर एवं उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार जनपद शामली द्वितीय स्थान पर रहे, मेडिकोलीगल में उ0नि0 श्री शारिक बेग जनपद बुलन्दशहर प्रथम स्थान पर एवं निरीक्षक श्री अनुराग गौतम जनपद मुज्जफ्फरनगर एंव निरीक्षक श्री विरेशपाल सिंह जनपद गौतमबुद्धनगर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे, फिंगर प्रिंट में उ0नि0 श्री विकास वर्मा जनपद बुलन्दशहर एंव उ0नि0 श्री चुन्नीलाल गौतम जनपद गाजियाबाद संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर एवं निरीक्षक श्री महेश राठौर जनपद मेरठ द्वितीय स्थान पर रहें । क्राईम इनवेस्टीगेशन में संयुक्त रूप से महिला उ0नि0 श्रीमती अर्चना देवी जनपद मेरठ एंव निरीक्षक श्री संजीव कुमार प्रथम स्थान पर एवं निरीक्षक श्री अजय कुमार जनपद बुलन्दशहर द्वितीय स्थान पर रहे ।

फोटोग्राफी (आई0ओ0) में निरीक्षक श्री सतेन्द्र सिंह नागर जनपद सहारनपुर प्रथम स्थान पर एवं उ0नि0 श्री महकार हुसैन जनपद मेरठ द्वितीय स्थान पर रहें । पैकिंग लेबलिंग एवं फॉरवर्डिंग में निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह जनपद हापुड प्रथम स्थान पर एवं उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार जनपद बागपत एंव उ0नि0 श्री नीरज कुमार आनन्द संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे । निरीक्षण घटनास्थल में मुख्य आरक्षी श्री अवनीश कुमार जनपद मेरठ व मुख्य आरक्षी श्री पवन कुमार गौतम जनपद गाजियाबाद संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर रहे एवं आरक्षी श्री अंकुर चौधरी जनपद बुलन्दशहर द्वितीय स्थान पर रहे ।

हुलिया बयान में मुख्य आरक्षी श्री राजकुमार जनपद हापुड प्रथम स्थान पर एवं महिला आरक्षी सुश्री तनु शर्मा जनपद सहारनपुर से द्वितीय स्थान पर रहे । व्यवसायिक फोटोग्राफी में मुख्य आरक्षी श्री विनय शर्मा जनपद सहारनपुर प्रथम स्थान पर एंव संयुक्त रूप से मुख्य आरक्षी श्री आकाश कुमार जनपद शामली व मुख्य आरक्षी श्री कुलश्रेष्ठपाल जनपद बुलन्दशहर द्वितीय स्थान पर रहे । ओवरऑल उक्त प्रतियोगिता में लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं में उच्चकोटि के प्रदर्शन करते हुए जनपद मेरठ प्रथम स्थान पर एवं जनपद सहारनपुर द्वितीय स्थान पर रहे।

 

66वीं अन्तर जोनल वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का आयोजन शीघ्र ही लखनऊ में किया जायेगा, जिसमें प्राप्तांकों के आधार पर प्रथम टीम में निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह जनपद हापुड, उ0नि0 श्री दुष्यन्त शर्मा जनपद सहारनपुर, उ0नि0 श्री विकास वर्मा जनपद बुलन्दशहर ,मु०आरक्षी श्री अवनीश कुमार जनपद मेरठ, आरक्षी श्री अंकुर चौधरी जनपद बुलन्दशहर एवं द्वितीय टीम में निरीक्षक श्री महेश राठौर जनपद मेरठ, उ0नि0 शारिक बेग बुलन्दशहर, उ0नि0 श्री चुन्नीलाल गौतम जनपद गाजियाबाद, मुख्य आरक्षी श्री पवन गौतम जनपद गाजियाबाद ,आरक्षी श्री अमित पंवार जनपद मेरठ, व रिजर्व टीम में निरीक्षक श्री अनुराग गौतम जनपद मु0नगर , उ0नि0 श्री नीरज कुमार आनन्द जनपद गाजियाबाद , उ0नि0 श्री महकार हुसैन जनपद मेरठ , मुख्य आरक्षी श्री विनय कुमार जनपद सहारनपुर एंव आरक्षी श्री सचिन कुमार जनपद शामली टीम में रहकर लखनऊ में आयोजित होने वाली 66वीं अन्तर जोनल वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधान एवं पुलिस फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2023 में प्रतिभाग करेंगे ।

उक्त प्रतियोगिता में जनपद मेरठ द्वारा प्रथम स्थान विजेता एवं जनपद सहारनपुर द्वारा द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता टीमों को शील्ड प्रदान की गयी । उक्त प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक: 10.08.2023 को श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक यातायात, मेरठ महोदय द्वारा किया गया । उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित एंकरिंग श्री मोहसीन खान द्वारा की गयी ।

उक्त अवसर पर विजेता उपविजेता प्रतिभागियों का पुरस्कार वितरित किया गया । उक्त प्रतियोगिता को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में निर्णायक मण्डल, प्रतिसार निरीक्षक, फील्ड यूनिट टीम सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here