- 5 करोड़ से बनेगा नाला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक हुई। बैठक में कुंडा गांव की जलभराव की समस्या पर विशेष चर्चा की गई। वंदना पैकेजिंग फैक्ट्री के सामने स्थित नाली में कुंडा गांव का पानी जमा होता है। यह नाली रेलवे लाइन के नीचे से होकर मुख्य सड़क की नाली में मिलती है। बरसात के दौरान पानी रुक जाता है और फैक्ट्री में भर जाता है।
जिलाधिकारी ने नगर निगम और एमडीए के उपाध्यक्ष को संयुक्त जांच कर आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में कुल 12 बिंदुओं पर चर्चा हुई। न्यूटेक इंडस्ट्री के सामने नाली और सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। शताब्दी नगर के मुख्य मार्ग के गड्ढे भर दिए गए हैं। सड़क निर्माण के लिए एमडीए को धनराशि मिल चुकी है।
जिलाधिकारी ने बरसात से पहले सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए। मेवला फाटक की एक तरफ सर्विस रोड बन चुकी है। दूसरी तरफ के निर्माण के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए गए। जनपद में लैंडबैंक की स्थापना के लिए एसडीएम मेरठ, मवाना और सरधना को भूमि चिन्हांकन का काम सौंपा गया।
बैठक में सीडीओ नूपुर गोयल, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी और मेरठ जनपद के औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।