Home Meerut मेडिकल सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा

मेडिकल सफाई कर्मचारियों ने किया हंगामा

0
  • संविदा कंपनी पर चार माह का वेतन बकाया होने पर भड़के सफाई कर्मचारी

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज मेरठ में संविदा पर सफाई करने वाले कर्मचारियों ने संविदा कंपनी पर कम वेतन देने और बकाया वेतन का भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों ने प्राचार्य सहित मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा है।

कर्मचारियों ने बताया कि लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज में सफाई का काम विश्वा इन्टरप्राइजेज हाउसकीपिंग कंपनी को दिया हुआ है। जिसमें वह सफाई कर्मचारी के पद पर कार्य करते आ रहें हैं। लेकिन उक्त कम्पनी द्वारा पिछले चार माह से उनके बकाया वेतन का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। इसके अलावा यह कंपनी उन्हें मात्र आठ हजार रुपये प्रतिमाह वेतन का भुगतान कर रही है, जो बहुत कम है और वह भी समय पर न मिलने के कारण अपने परिवार की आजीविका चलाने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है।

कर्मचारियों ने मांग उठाई कि उनके रूके हुए चार माह के वेतन का भुगतान कराये जाने के साथ ही कटौती के बाद आठ हजार रुपये के स्थान पर प्रतिमाह कम से कम रुपये 15,000 वेतन दिलाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here