Home Meerut छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

0
  • छेड़छाड़ का विरोध करने पिता और पुत्री को आरोपियों ने घर में बंद कर की थी पिटाई

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। छेड़छाड़ और मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर त्यागी समाज के नेता मांगे राम त्यागी के नेतृत्व में परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पर प्रदर्शन किया। इस मामले में आरोपी और उसका दादा फरार है, जबकि आरोपी के पिता को जमानत मिल चुकी है। आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है। इसके स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंपे गए हैं।

शास्त्रीनगर निवासी एक छात्रा शहर के ही प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती है। छात्रा का कहना है कि शास्त्रीनगर में रहने वाला ईशान अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। कई बार आरोपी ने छात्रा का रास्ता भी रोका। 8 मई को छात्रा ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया। इस पर छात्रा के पिता ने आरोपी के परिजनों से विरोध जताया तो आरोपी ईशान उसके पिता सतीश, दादा रामपाल सिंह, दादी, मां तथा अन्य परिजनों ने घर में बंद करके पिता और पुत्री पर जानलेवा हमला कर दिया। बाद में आरोपियों ने मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।

मामला बढ़ने पर मेडिकल थाना पुलिस ने धारा-323, 504, 506, 354, 354ख, 354घ, 342, 7.8 पोक्सो में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के पिता सतीश पुत्र रामपाल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। ईशान और दादा रामपाल सिंह अभी तक इस मामले में फरार है।

मंगलवार को एसएसपी आॅफिस पर परिजनों ने प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। आरोप लगाया कि सतीश के जमानत पर आने के बाद से ईशान सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रा और उसके परिजनों को धमकी दे रहा है। इससे छात्रा और उसके परिजनों में भय है। मांगेराम त्यागी ने आरोप लगाया कि आरोपियों के परिवार को सत्ता पक्ष का संरक्षण प्राप्त है। जिस कारण इस केस में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here