Home Meerut होली में निर्बाध बिजली आपूर्ति के एमडी पावर के निर्देश

होली में निर्बाध बिजली आपूर्ति के एमडी पावर के निर्देश

0
  • होली के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए एमडी पावर का निर्देश

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने आज डिस्कॉम मुख्यालय, ऊर्जा भवन मेरठ में वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता की और डिस्कॉम के सभी 14 जनपदों के अधिकारियों को होली पर्व के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि होली के पर्व के दृष्टिगत सभी उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा इस सम्बन्ध में समस्त मेन्टेनेन्स के कार्य समय से पूर्व, पूर्ण करा लिये जायें। उपभोक्ताओं को कटौती मुक्त निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।

प्रबन्ध निदेशक ने कहा विद्युत हेल्पलाईन नंबर 1912 पर नो सप्लाई तथा क्षतिग्रस्त परिवर्तकों के बदलने से सम्बन्धित शिकायतों का प्राथमिकता पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि होली पर्व पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति किये जाने में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।

उन्होंने कहा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये सभी वितरण अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देशित करें कि स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति से सम्बन्धित कोई समस्या आती है तो उसको तत्काल कम से कम समय में निस्तारण सुनिश्चित किया जाये तथा आवश्यक मरम्मत गैंग एवं सामग्री की व्यवस्था पूर्व में ही पूर्ण करा ली जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here