झारखण्ड: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि झारखंड के गढ़वा में गरीब ग्रामीण की पुलिस हिरासत में कथित तौर पर हुई मौत और उसे जलाकर साक्ष्य मिटाने का मामला अति-गंभीर, दुखद और निंदनीय।
मायावती ने झारखंड के गढ़वा में पुलिस हिरासत में एक आरोपी की मौत के मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा की, इसके साथ ही सरकार से इस मामले की जांच कराकर दोषिषों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ”झारखण्ड राज्य के गढ़वा जिला अन्तर्गत डण्डई थाना में गरीब ग्रामीण की पुलिस हिरासत में कथित तौर पर हुई मौत व उसे जलाकर साक्ष्य मिटाने का मामला अति-गंभीर, दुखद व निन्दनीय जिससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त। सरकार घटना की उच्च स्तरीय जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।”