मेरठ। इंडिया गठबंधन में बसपा को शामिल न करने की जिद पर अड़ी समाजवादी पार्टी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने जमकर निशाना साधा है। एक साथ कई ट्विट करते हुए मायावती ने सपा को पिछड़ा वर्ग के साथ ही दलित विरोधी बताया है। यही नहीं उन्होंने सपा से अपने को खतरा बताते हुए प्रदेश सरकार से सुरक्षा भी मांगी है।
इंडिया गठबंधन बयानबाजी में तो हो चुका है। लेकिन अभी तक भी एक पटल पर बैठकर आपसी सहमति बनती नजर नहीं आ रही है। कहीं पर सपा तो कहीं पर दूसरी क्षेत्रीय पार्टियां अपने जिद पर अड़ी हैं। इसमें सबसे ज्यादा दिक्कत यूपी में आ रही है। जहां पर समाजवादी पार्टी पूरी तरह खुद को सबसे ऊपर रखकर चलना चाहती है और गठबंधन को अपने इशारे पर नचाना चाहती है। सपा के कारण ही अभी तक बसपा गठबंधन से बाहर है। जबकि अन्य दल बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल करने पर जोर दे रहे हैं। लेकिन सपा का अडियल रवैया इसमें बाधा बन रहा है।
सपा के इसी रवैये को देखते हुए रविवार शाम बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगातार कई ट्विट किए। इसमें उन्होंने सपा को अति पिछड़ों के साथ ही जबरदस्त दलित विरोधी पार्टी बताया है। उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन में शामिल होने का भी जिक्र किया कि इनके साथ आकर गठबंधन में आकर सपा के दलित विरोधी चेहरे को थोड़ा बदलने का प्रयास किया, लेकिन चुनाव समाप्त होते ही वह फिर अपने दलित विरोधी एजेंडे पर आ गई।
मायावती ने अगले ट्विट में दो जून 1995 की घटना का भी जिक्र किया है। इसके अलावा लखनऊ में बसपा के प्रदेश कार्यालय के पास ऊंचा पुल बनाकर सपा ने अपनी सरकार में षड़यंत्र किया, ताकि अराजक तत्व पार्टी दफ्तर और कर्मचारियों के साथ नेताओं को हानि पहुंचा सके। इसी कारण यहां से राष्ट्रीय महापुरूषों की प्रतिमाओं को भी शिफ्ट करना पड़ा।
अगले ट्विट में मायावती ने कहा कि असुरक्षा को देखते हुए अब उन्हें कार्यालय के बजाए अपने आवास पर ही बैठक करनी पड़ती है। बड़ी बैठक में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कराना पड़ता है।
उन्होंने अंतिम ट्विट में प्रदेश सरकार से बसपा कार्यालय को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कराने की व्यवस्था के साथ ही दलित विरोधी तत्वों से सख्ती से निपटने की मांग करते हुए सुरक्षा मांगी है।
मायावती के बयान से मची हलचल
बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान से यूपी के साथ ही इंडिया गठबंधन की राजनीति में हलचल मच गई है। ऐसे में शीघ्र ही इंडिया गठबंधन में अब घमासान मचने की बात भी सूत्र कह रहे हैं।