Home Meerut मवाना: डस्ट से भरा दस टायरा ट्रक पलटा, लगा घंटों जाम

मवाना: डस्ट से भरा दस टायरा ट्रक पलटा, लगा घंटों जाम

0
  • लावड़-मसूरी रोड पर लगी वाहनों की लंबी कतार,
  • जेसीबी मशीन से हटाया पलटा ट्रक।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। लावड़-मसूरी रोड पर डस्ट से भरा दस टायरा ट्रक खरदौनी गांव के बाहर सड़क मार्ग में हो रहे गहरे गड्ढे में आकर अनियंत्रित होकर पलट गया और वहीं पीछे से आ रहे दूसरे ट्रक भी फंसने से मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया।

लावड़-मसूरी रोड पर ट्रक पलटने से पूरा मार्ग पर वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन बुलाकर सड़क पर पलटे ट्रक को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुबह करीब दस बजे से दोपहर तीन बजे तक लावड़ मसूरी मार्ग घंटों तक बाधित हो गया जिसके चलते राहगीरों को पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया तो वहीं चौपहिया वाहन स्वामियों को अपने वाहन लेकर वापस लौटना पड़ा।

 

कार एवं थ्री व्हीलर चालक गांव के संपर्क मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचे। घंटों जाम लगने की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस ने मौके पर जाना गंवारा नहीं समझा। ग्रामीणों ने बमुश्किल जेसीबी मशीन से सड़क पर पलटे ट्रक को निकलवाया।

घंटों बाद ट्रक हटने पर जाम के चलते लगी वाहनों की लंबी कतार को एक एक करके निकलवाकर आवागमन सुचारू रूप से कराया।

इस मौके पर बाइक सवार युवकों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

ग्राम प्रधान सनव्वर चौहान का कहना है कि गांव खरदौनी का मुख्य मार्ग काफी समय से क्षतिग्रस्त हैं विभागीय अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो सका है। क्षतिग्रस्त मार्ग पर वाहन स्वामी आये दिन चोटिल हो रहे हैं।

ग्राम प्रधान का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को बड़ी सड़क दुघर्टना का इंतजार है। चेतावनी दी है यदि एक हफ्ते में क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक नहीं कराया गया तो खरदौनी गांव के लोग डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here