Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमवाना: नपा की मासिक बोर्ड बैठक में करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पारित

मवाना: नपा की मासिक बोर्ड बैठक में करोड़ों रुपए के प्रस्ताव पारित

  •  चेयरमैन अखिल कौशिक ने की बोर्ड बैठक, नगर में होंगे भरपूर विकास कार्य।

मवाना। वीवीआईपी तहसील रोड स्थित आरओ वाटर प्लांट पर शनिवार को नगरपालिका की मासिक बोर्ड बैठक आयोजित की गई।‌ बोर्ड बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक एवं संचालन अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने किया।

बोर्ड बैठक में गत बोर्ड बैठक में पास हुए विकास कार्य की पुष्टि की गई। इस मौके पर जुलाई, अगस्त एवं सितंबर के आय व्यय के अनुमोदन पर विचार किया गया। पेयजल योजना के अंतर्गत 25 सोलर वाटर कूलर खरीदे जाने को लेकर शासन के प्रस्ताव को हरी झंडी प्रदान की गई। जल निकास योजना के अंतर्गत नगर में नालों के निर्माण के लिए शासन के प्रस्ताव प्रेषित करने के लिए व्यय धनराशि की मांग पर विचार किया गया। बोर्ड बैठक में पथ प्रकाश योजना के अंतर्गत नगर के मुख्य मार्गों पर पोल सहित लाईट लगवाने, 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त धनराशि को व्यय करने पर विचार किया गया।

इस दौरान विकास निधि से प्राप्त धनराशि को खर्च करने, वित्तीय वर्ष 2023-24 विज्ञापन शुल्क का ठेका छोड़े जाने पर चर्चा हुई। नगर की सड़क एवं नाली का निर्माण जैसे अन्य विकास कार्यों को लेकर सभासदो की अनुमति से विकास कार्यो को झंडी प्रदान की गई। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत एमआरएफ प्लांट पर शैड निर्माण के लिए 14 लाख 31हजार रुपए की धनराशि आवंटित करने की स्वीकृति दी गई। वार्ड 4 मौहल्ला तिहाई ढिकोली रोड़ लक्ष्मीनगर कालोनी में गौतम के प्लाट से विभोर के मकान तक सीसी इंटरलॉकिंग टाईल्स व नाली निर्माण कार्य को हरी झंडी देने के लिए 64163 रुपए की स्वीकृति पर विचार किया गया। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत वार्ड छह मोहल्ला काबलीगेट में फलावदा रोड़ मंदिर वाली गली में डॉक्टर सतीश के मकान से प्रजापति धर्मशाला तक सीसी टाईल्स व नाली निर्माण कार्यों स्वीकृती दी गई।

इस मौके पर वार्ड 17 मौहल्ला काबलीगेट अशोक विहार कालोनी स्थित भड़ाना पार्क में निर्माण कार्य कराए जाने पर स्वीकृति पर विचार किया गया। 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत ही वार्ड 22 मौहल्ला मुन्नालाल भैंसा रोड़ स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट पर टीन शेड का निर्माण कार्य को स्वीकृति दी गई। इस दौरान बोर्ड मीटिंग में सभी वार्डों के सभासद व पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments