Home CRIME NEWS मवाना: पुलिस ने 12 घंटे में किया चोरी का खुलासा

मवाना: पुलिस ने 12 घंटे में किया चोरी का खुलासा

0
  • चोरी किये आभूषणो की पूरी रिकवरी, मोबाइल भी बरामद किए,
  • पुलिस टीम ने दो चोरों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। नगर की हरीहर विहार कालोनी में बुधवार सुबह मकान में की गई लाखों की चोरी के आभूषण और मोबाइल का सीओ आशीष शर्मा ने थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की टीम संग 12 घंटे में ही बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए करीब पांच लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवर की पूरी रिकवरी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।

 

सीओ आशीष शर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए नगर निवासी दिनेश शर्मा के मकान में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए कामयाबी हासिल कर ली। सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि मवाना के भैंसा रोड़ पर बुधवार अलसुबह करीब तीन बजे अपराधिक घटनाएं करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस टीम ने चोरी किया गया मोबाइल के माध्यम से उनके नजदीक पहुंच गई और एकाएक चोरी की गई करीब पांच लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण से भरा बैग बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों शाकिर व जाकिर पुत्रगण सईद से शत प्रतिशत माल बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सीओ आशीष शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनो चोरों पर करीब दस मुकदमे दर्ज हैं जोकि एक शातिर बदमाश है। पकड़े गए बदमाशों के पास से सोने का गले का मंगलसूत्र एवं हार, गले की कंठी, छह कानों के टॉप्स, माथे का टीका, तीन लेडीज व एक जेंट्स अंगूठी, चार सोने के कंगन्न, आठ पाजेब, एक तगड़ी, नौ बिछवे, एक घड़ी, दो आधार कार्ड, दो मोबाइल आदि समेत चाकू बरामद किए हैं।

सीओ मवाना ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश एक शातिर किस्म के है। पकड़े गए बदमाशों पर गैंगस्टर एवं हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी करने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here