एसडीएम, सीओ ने पकड़ी मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली एवं जेसीबी मशीन,
चार लोगों को लिया हिरासत में।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मवाना। डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवाण को मिली शिकायत पर मवाना तहसील क्षेत्र में हो रहे मिट्टी खनन को लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस टीम को लेकर शुक्रवार की देर रात धरती का सीना छलनी करने वाले खनन माफियाओं पर प्रशासन का शिकंजा कसता दिखाई दिया।
एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने टीम को साथ लेकर थानाक्षेत्र के गांव सैदीपुर के समीप जेसीबी मशीन से खनन करने वाले माफियाओं के गुर्रो समेत दो ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक जेसीबी मशीन को कब्जे में लेते हुए थाने में खड़ा कर दिया। पुलिस ने खनन माफियाओ के घर दबिश देकर उनको भी दबोच लिया।
पुलिस ने बिना अनुमति के खनन कर रहे चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात डीएम दीपक मीणा एवं एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देश पर एसडीएम अखिलेश यादव एवं सीओ आशीष शर्मा ने पुलिस टीम को लेकर गांव सैदीपुर के पास खनन माफियाओं द्वारा मिट्टी का भारी मात्रा में खनन करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। एसडीएम अखिलेश यादव ने सीओ आशीष शर्मा की थाना पुलिस टीम को साथ लेकर कार्रवाई करते हुए मौके से ट्रैक्टर ट्राली एवं जेसीबी मशीन जप्त करते हुए चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि पुलिस को आदेश देते हुए पकड़े गए मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्राली एवं जेसीबी मशीन को सीज करने और पकड़े गए खनन माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। एसडीएम अखिलेश यादव ने कहा कि किसी कीमत पर तहसील क्षेत्र में खनन नहीं होने दिया जाएगा।