Tuesday, April 22, 2025
HomeHealth newsमवाना: टीकाकरण अभियान मद्देनजर एसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

मवाना: टीकाकरण अभियान मद्देनजर एसीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

  • मवाना खुर्द प्राईमरी स्कूल में पहुंचे एसीएमओ डा. प्रवीण गौतम, एएनएम से ली टीकाकरण की जानकारी।

शारदा न्यूज़, संवाददाता |

मवाना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे माइक्रो प्लान के तहत 28 दिन के अंतराल में नौनिहालो के साथ 16 वर्षीय किशोरी किशोरों को लगने वाले टीकाकरण अभियान के मद्देनजर बुधवार को एसीएमओ डा. प्रवीण गौतम ने सीएमओ अखिलेश मोहन के निर्देश पर मवाना ब्लाक अंतर्गत मवाना खुर्द स्थित प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे और एएनएम द्वारा किए जा रहे टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करते हुए पूरी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने नवजात शिशुओं से लेकर 16 वर्षीय किशोरी किशोरों को लगने वाले टीकाकरण का डाटा चैक किया।

एसीएमओ डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रो प्लान के तहत गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं एवं 16 वर्षीय किशोरी किशोरों का टीकाकरण कराया जा रहा है। एसीएमओ के निरीक्षण में मवाना खुर्द गांव के प्राईमरी स्कूल में सकुशल टीकाकरण होता देख एएनएम एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से वैक्सीन एवं दवाईयों की भी जानकारी ली। एसीएमओ डा प्रवीण गौतम ने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक हिस्सा बनने की अपील की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments