– यमुना एक्सप्रेसवे पर सुबह हुआ हादसा, शव पोस्टमार्टम को भेजा।
मथुरा। नौहझील थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हुआ। डीजल खत्म होने के कारण पहले से खड़ी बस में पीछे से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
बाजना कट चौकी प्रभारी हरेंद्र तोमर ने जानकारी दी कि माइल स्टोन 60 के समीप आगरा से नोएडा की ओर जा रही बाइक बस में टकराई। गंभीर रूप से घायल युवक को पीआरवी कर्मियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौहझील भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतक की पहचान आधार कार्ड के आधार पर 27 वर्षीय बालेन्द्र पांडे, पुत्र स्वर्गीय राकेश कुमार, निवासी सत्यनारायण का पूर्वा, थाना नसीराबाद, जनपद रायबरेली के रूप में की। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर वाहन को साइड कराकर यातायात सुचारू कराया। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना की वजहों का पता लगाया जा रहा है।



