spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeWorld NewsWorld News: इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 की मौत

World News: इराक के शॉपिंग मॉल में भीषण आग, 50 की मौत

-

बगदाद। इराक के शॉपिंग माल में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आ रही है। इराक की राज्य मीडिया ने गुरुवार को बताया कि उसके पूर्वी शहर कुत के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई। इसमें लगभग 50 लोग मारे और काफी घायल हो गए। वासीट प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल मियाही ने सरकारी समाचार एजेंसी आईएनए को बताया, ह्लएक बड़े शॉपिंग सेंटर में लगी दुखद आग में मारे गए और घायल हुए लोगों की संख्या लगभग 50 तक पहुंच गई है।

खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार हाइपर मॉल में आग बुधवार देर रात भड़की, लेकिन इसके कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। यह जानकारी गवर्नर मोहम्मद अल मियाही ने दी। कुत शहर बगदाद से लगभग 160 किलोमीटर (100 मील) दक्षिण-पूर्व में स्थित है, वहां के अस्पतालों में तड़के 4 बजे तक एम्बुलेंस घायल लोगों को पहुंचा रही थीं, जिससे अस्पताल के बेड भर गए।

रिपोर्ट के अनुसार यह मॉल सिर्फ पांच दिन पहले ही खोला गया था। शुरूआती रिपोर्टों में कहा गया है कि आग की शुरूआत पहली मंजिल से हुई थी। एक संवाददाता ने बताया कि अस्पताल में जले हुए शव देखे गए। गवर्नर मियाही ने इस घटना के बाद प्रांत में तीन दिन के शोक की घोषणा की है और कहा है कि स्थानीय प्रशासन मॉल और इमारत के मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।

ईराकी मीडिया के अनुसार इस भीषण आग में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग लापता बताए जा रहे हैं। वीडियो देखकर आग की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है। मगर आग बहुत बेकाबू हो चुकी है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts