मेरठ। पेटल्स इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रिंसिपल याचना शर्मा तथा शिक्षिकाएं आयुषी, शालू और कृतिका के मार्गदर्शन में छोटे-छोटे बच्चों ने मनमोहक नृत्य, कविता-पाठ और अन्य रोचक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक आनन्द स्वरूप शर्मा ने विद्यालय में आकर ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सभी ने जमकर सराहना की।