– कंकरखेड़ा क्षेत्र में आधी रात में हुई मुठभेड़, बदमाश ने पुलिस पर की थी फायरिंग।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। रात करीब 12:30 बजे नेशनल हाईवे के समीप एलआईसी ग्राउंड के पास पुलिस ने शराब चोरी के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अमजद पुत्र युसूफ (निवासी भूसा मंडी, थाना सदर बाजार) के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ के दौरान टीम ने पूरी सतर्कता बरती और किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई।
पुलिस ने आरोपी अमजद के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, एक खोखा और चोरी की गई शराब की एक पेटी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कस्बा चौकी प्रभारी विनीत शर्मा ने बताया कि अमजद सोमवार रात थाना क्षेत्र के एक शराब ठेके में हुई चोरी की वारदात में शामिल था। इस मामले में पुलिस पहले ही अजीम पुत्र नदीम (निवासी अनूपनगर फाजलपुर) और चाहत पुत्र हयातुल्लाह (निवासी भूसा मंडी, थाना सदर बाजार) को गिरफ्तार कर चुकी है। अमजद तभी से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शिवचौक के पास शराब ठेके में हुई चोरी में वांछित अमजद को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर उसने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। अमजद पर 12 मुकदमे दर्ज हैं।


