spot_imgspot_imgspot_img
Wednesday, November 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homepolitics newsराणा सांगा पर मचे बवाल को लेकर संसद में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

राणा सांगा पर मचे बवाल को लेकर संसद में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

-

  • राज्यसभा में बोलते हुए मल्लिकार्जुन खरगे
  • ‘संविधान घर जलाने की इजाजत नहीं देता’, राणा सांगा पर मचे बवाल को लेकर संसद में बोले खरगे

नई दिल्ली : सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत में आमंत्रित किया था। राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इस बयान के बाद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नाराजगी जताई और कहा कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, राणा सांगा और देश के अन्य हिस्सों में जिन लोगों ने देश के लिए अपनी जान दी, हम उनका सम्मान करते हैं।

सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बयान पर चर्चा के दौरान संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा था कि इस सदन में अगर देश के हीरो को कोई बेइज्जत करता है। मैं नहीं मानता हूं कि ये मुद्दा सिर्फ हमारे सुमन जी का है। वो काफी सीनियर नेता हैं, लेकिन जो राणा सांगा को लेकर उन्होंने वक्तव्य दिया है। भले ही उसे सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है, लेकिन वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस बयान को कैसे कोई मंजूर करेगा। इसलिए मैं कहता हूं कि इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेता इस बयान को खारिज करें।

खरगे बोले सांसद के घर पर हमले की निंदा करता हूं।

संसदीय कार्यमंत्री के बयान पर नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘आपने जो बातें रखी हैं, हम उसका स्वागत करते हैं। इस देश में जो भी देशभक्त हैं। देश के लिए लड़े हैं, उनका मैं सम्मान करता हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कानून अपने हाथ में लेकर कोई अगर किसी के घर पर जाकर तोड़फोड़ करता है, अगर कोई उसकी संपत्ति को तोड़ता है। ये हम कभी नहीं मानेंगे। इसकी मैं निंदा करता हूं। सभापति जी आपकी बात से हम सहमत हैं, लेकिन इन्होंने वो मुद्दा उठाकर घर पर तोड़फोड़ की, उसकी गाड़ी तोड़ते हैं। ये अपमानजनक दलितों के खिलाफ जो हो रहा है, उसको हम कभी सहन नहीं करेंगे।’

राणा सांगा देश के हीरो: प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि जो सदन की कार्यवाही से डिलीट हो गया, वो दोहराया नहीं जाना चाहिए, लेकिन उसी को दोहराया जा रहा है। मैं कहना चाहता हूं कि राणा सांगा इस देश के हीरो थे। वो बहादुर थे, हमारे हीरो थे। राणा सांगा किसी भी जाति-धर्म के हीरो नहीं है। वो देश के हीरो हैं।

राणा सांगा को लेकर रामजी लाल ने क्या कहा था?

सपा सांसद ने 21 मार्च को राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को भारत में आमंत्रित किया था। उन्होंने कहा, ‘ये तो बीजेपी के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, लेकिन हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को अपना आदर्श मानता नहीं है, वे तो मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानते हैं। इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को भारत बुलाया था तो मुसलमान तो बाबर की औलाद हैं और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।’

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts